अनुसरण करें

Tuesday, 14 January 2020

मटमैला पानी ( लघुकथा )



मटमैला पानी ( लघुकथा



"रे सुना है, ऊ कलुआ पंचर वाले ने भी प्रधानी के चुनाव हेतु पर्चा भरा है!"
ठहाका मारके हँसते हुए छगन मिसिर।
रामसजीवन,
"अरे!"
"यह बात तो हमने भी सुनी है!"
छगन मिसिर,
"हाँ..!"
"ठीक ही है!"
"पंचर बनाते-बनाते कहीं गाँव की इज़्ज़त पर ही न पंचर चिपका दे!"

रामसजीवन,
"राम... !"
"राम ...!"
"राम...!"
"अब पंचर वाले भी हमार गाँव चलाने को तैयार हैं!"
"घनघोर कलयुग!"
तभी चमन डाकिया अपनी साईकिल की घंटी बजाता हुआ उन धनाढ्यों की चौपाल पर अपनी हाज़िरी लगाने पहुँचता है जहाँ सभी अलाव के चारों ओर बैठकर सर्दी का भरपूर आनंद ले रहे थे।

छगन मिसिर,
"का हो चमन!"
"कइसे हो ?"
चमन,
"सब ठीक है पंडित जी!"
छगन मिसिर व्यंग्य कसते हुए, 
"आजकल हमरी चौपाल पर तुम्हरा आना-जाना बड़ा कम हो गया है!"
"का सारी चिट्ठी-पाती उहे कलुआ पंचरवाले की झोपड़िया में गिरावत हो का!"

चमन डाकिया,
"अरे नाही पंडित जी!"
"का बात करत हो!"
बात को टालते हुए चमन डाकिया वहाँ से चला जाता है। जल्द ही चमन की साईकिल सड़क के किनारे एक उजाड़-सी मड़ई, ( जहाँ ट्यूब के कुछ टुकड़े, लोहे के गोलाकार बर्तन में भरा मटमैला पानी और पास में ही रखा जंग लगा हवा भरने वाला पम्प जो मड़ई के घास-फूस की दीवार के सहारे टिकाकर रखा गया था।
मड़ई की छत से कुछ पुराने टायर लटक रहे थे मानो किसी साईकिल के पहिए में लगने से पहले ही अपने अंतिम अवस्था की बची चंद घड़ियाँ गिन रहे हों! ) के पास आकर रुकी।

मटमैले लोहे के बर्तन में रखे पानी में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति ट्यूब के एक सिरे से दूसरे सिरे को बार-बार डुबोता और हवा के आवागमन को परखता।
छेद का अनुभव होने पर ट्यूब के उस स्थान को पास ही ज़मीन पर पड़े लकड़ी के टुकड़ों को छेद में घुसेड़ते हुए उन्हें चिन्हित करता।

चमन डाकिया,
"का हो कल्लु!"
"कैसे हो ?"
कल्लु,
"सब ठीक बा डाकिया बाबू!"
चमन डाकिया,
"तुम्हरे चुनाव की तैयारी कैसी चल रही है ?"
कल्लु,
"बस चल रहा है डाकिया बाबू!"
कहते हुए कल्लु मड़ई के एक कोने में रखा लकड़ी का स्टूल चमन के लिए बाहर ले आता है और चमन से बैठने का निवेदन करता है, और स्वयं पुनः जाकर पानी में डूबे हुए ट्यूब को पुनः उलटने-पलटने लगता है।

चमन डाकिया,
"अउर!"
"तोहार चुनाव की तैयारी के लिए कउनो पम्पलेट-वम्पलेट छपवाया ?"

कलुआ एक पल को शांत हो जाता है और उसकी निगाहें संभवतः अपनेआप को उसी बर्तन में रखे मटमैले पानी में तलाशतीं  नज़र आती हैं।


लेखक - ध्रुव सिंह 'एकलव्य'





13 comments:

  1. सामाजिक परिवेश मे आम जन के प्रति दुर्भावनापूर्ण धारणा व मिथक को उजागर करती आपकी इस लघुकथा हेतु साधुवाद आदरणीय एकलव्य जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय पुरुषोत्तम जी, आपकी यह सृजनात्मक टिप्पणी हमारा मनोबल बढ़ाती है। आपका आभार। सादर

      Delete
  2. बहुत सुंदर संदेश। बधाई और आभार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय विश्वमोहन  जी !

      Delete
  3. Replies
    1. धन्यवाद आदरणीया ज्योति जी !

      Delete
  4. सुन्दर संदेशपरक लघुकथा ....
    वाह!!!

    ReplyDelete
  5. सटीक व्यंग्य सार्थक सृजन 👌

    ReplyDelete
  6. आदरणीय सर आपकी हर लघुकथा सीघा समाज की दुर्व्यवस्था और अनैतिकता पर प्रहार करती है।
    सार्थक,सटीक सृजन 👌
    सादर प्रणाम 🙏

    ReplyDelete
  7. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (27-01-2020) को 'धुएँ के बादल' (चर्चा अंक- 3593) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर और सटीक व्यंग्य 👌👌👌

    ReplyDelete
  9. एक छोटी सी कथा और बड़ा गहरा कटाक्ष ,सादर नमन आपको

    ReplyDelete
  10. हाशिए पर पड़े हुए लोगों की यही कहानी है। बहुत लेखन। 🌹

    ReplyDelete

खोखली पंचायत ( लघुकथा )

खोखली पंचायत ( लघुकथा )  "अ रे ए होरी!" "तनिक एक मस्त चाय तो बना!" "ससुर ई मच्छर!" "रातभर कछुआ...